छत्तीसगढ़बिलासपुर

हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम-जमात-कोटा ने मनाया
ईद का त्यौहार

समाज के लोगो ने ईद की मुबारकबाद पेश की।

कुलदीप शर्मा

कोटा – उर्दू की 29-तारीख की शाम ईद का चांद दिखने के बाद पूरे एक माह तक चले रमजान-शरीफ की विदाई हुई 23-मार्च से शुरू हुए रमजान शरीफ के रोजे रखने वाले रोजदारों-व-इबादत-गुजारो के लिए ईद का त्यौहार अल्लाह (ईश्वर) के तरफ से रोजा रखने वाले रोजदारों-इबादत-गुजारो के लिए एक तोहफा है…पैगम्बरे-इस्लाम मोहम्मद साहब के मानने वाले मुस्लिम-समुदाय के लोगो का ऐसा मानना है।

कोटा-मुस्लिम समाज के लोगो को प्रदेश के अलग- अलग जिलों से ईद का चांद दिखने की तस्दीक होने के बाद मुस्लिम-समुदाय के द्वारा आपस मे एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की गई.कोटा-मुस्लिम जमात मस्जिद कमेटी के मौजूदा-पदाधिकारियों में जनाब बशीर-बेग-सदर (अध्यक्ष) मोहम्मद जब्बार खान-नायब सदर (उपाध्यक्ष) मोहम्मद जावेद खान, नायब सदर (उपाध्यक्ष), अब्दुल गफ्फार-सेकेट्री (सचिव) मोईद-कुरैशी-नायब-सेकेट्री (सहसचिव) मोहम्मद फिरोज रजा-खजांची (कोषाध्यक्ष) अहमद कुरैशी-नायब खजांची के द्वारा शनिवार को होने वाले ईद की नमाज के लिए ईदगाह की व्यवस्थाओं में जुट गए।

शनिवार को सुबह 8:30 कोटा मुस्लिम-जमात से जुड़े कोटा-नगर सहित कोटा से जुड़े ग्रामीण-इलाके बिल्लीबंद-बड़ीकरगी-धुमा-लमकेना, करखा-सलका-नवागांव-छेरकाबांधा-नयापारा के मुस्लिम-समुदाय के लोगो ने ईद की नमाज कोटा के ईदगाह-कब्रस्तान में अदा की गई, ईद की नमाज कोटा मस्जिदे-ताहा के पेश ईमाम गुलज़ार साहब द्वारा अदा कराई गई…ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा पूरे मुल्क में सौहार्द्र-सद्भाव-आपसी-भाईचारे अमन-चैन की दुआए मांगी गई दुआओ के बाद ईद की मुबारकबाद का सिलसिला मुस्लिम समुदाय के लोगो के बीच जारी रहा..कोटा मुस्लिम समुदाय के बड़े-बुजुर्ग-नवजावन-बच्चे आपस मे एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद-शुभकामनाएं देते रहे।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page