
कार्यकर्ताओ का पुष्प वर्षा से किया गया सम्मानकर्नाटक विधानसभा के ऐतिहासिक परिणाम कि खुशियाँ छतीसगढ़ के कार्यकर्ताओ ने वनभोज कर मनाया
kuldeep sharma@कोटा – केंदा ग्राम मे आसपास गांव के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित होकर आगामी विधानसभा चुनाव कि रणनीति पर चर्चा करते हुए कोटा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर उपस्थित मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस कि लहर के बावजूद हम कांग्रेस कि परम्परागत सीट कोटा को जीत नहीं पाए जिससे कोटा के कार्यकर्त्तायों मे मायूसी दिखाई देती है। जो चूक और भूल कोटा कि जनता से 2018 मे हुई थी उसे सुधारने का मौका 2023 मे फिर से मिलने वाला है और इस बार पिछले चुनाव का कसर निकालते हुए प्रचण्ड मतों से कांग्रेस को विजयश्री दिलाना है प्रोफेशनल कांग्रेस के अजय श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओ को नमन करते हुए लोकसभा चुनाव 2019 के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को कोटा क्षेत्र से जिताने का आभार व्यक्त किया और कहा कि कोटा सदैव से कांग्रेस का गढ़ रहा है और भविष्य मे कोई भी प्रत्याशी चुना जायेगा उसे हम सभी कांग्रेस जन जीत दिलाएंगे l उपस्थित कार्यकर्ताओ ने एक स्वर मे अपने हाथ उठाकर नेताद्वाय को अपना समर्थन प्रदान कर आश्वासत किया, बैठक समाप्त होने पर सभी कार्यकरता एक साथ बैठकर वनभोज का आनंद लिए
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला और अजय श्रीवास्तव ने अनोखे तरीके से कार्यकर्ताओ का सम्मान किया नेताद्वाय द्वारा कार्यक्रम मे पधारे कार्यकर्ताओ का पुष्पवर्षा कर सम्मान किया जिससे कांग्रेस जन अभिभूत हुए l


इस अवसर पर किसान कांग्रेस महामंत्री डॉ ए के राय, सुखसागर दास मानिकपुरी, मनमोहन दास मानिकपुरी, व्यापारी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, मंडी उपाध्यक्ष अश्वनी उद्देश्य, जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, उप सरपंच कपिल जायसवाल, पंच आशीष मिश्रा, पंच रविराज रजक, सरपंच अशोक कोल, सरपंच चुरेली, शिवदत्त पाण्डेय, अटल जायसवाल, उपसरपंच रविप्रताप सिँह, सरपंच हेमसिंह, सरपंच संतराम, बेचन सिँह, ईश्वर तंवर, पूर्व सरपंच प्रताप पावले, विनोद उरांव, चन्द्रिका सोनी, दिनेश घाड़गे, धनी राम प्रजापति, धर्मराज उइके, सियाराम पैकरा, शिवा सिँह, जिला सचिव आदिवासी कांग्रेस पवन सिँह, विक्की सिँह, पूर्व सरपंच किशुन मेश्राम,सरपंच चंचल उइके, पंच कमल सिँह, उपसरपंच नागेंद्र पाण्डेय,देव नारायण पाव, सुमन दास पूरी सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित थे


फारेस्ट-विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ध्यान देवे…ये बंदर कल से करगीरोड रेलवे स्टेशन में गुमसुम बैठा हुआ…कोई लेकर आया या खुद से ये आ गया..?पता नही-? ये वाला बंदर भनवारतंक तरफ दिखाई देता है..इससे पहले इसके साथ कोई हादसा हो जाए… इसे या तो जंगल मे छोडवाने की व्यवस्था करे या फिर कानन-पेंडारी में भेजने की ..👇विडियो सभार जावेद भाई l