छत्तीसगढ़बिलासपुर

कृषि उपज मंडी के नये कार्यालय भवन का पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव नें किया भूमि पूजन

जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के ,अध्यक्ष, अरपा बेसिन के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की रही गरिमामय उपस्थिति

Kuldeep Sharma@कोटा – पिछले लगभग चालीस साल से पुराने और  वर्तमान में जर्जर हो चुके कृषि उपज मंडी भवन में मंडी कार्यालय संचालित हो रहा था जिसकी स्थिति को देखते हुए मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला नें मंत्री चौबे जी से नये भवन की मांग जिसकी स्वीकृति के बाद सोमवार को मंडी के नये कार्यालय का भूमि पूजन हुआ l 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता व नगरवासीयों के साथ कोटा मंडी कार्यालय भवन का भूमि पूजन छत्तीसगढ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव नें किया l कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं नें अतिथियों का सम्मान किया साथ वरिष्ठ पत्रकार आरडी गुप्ता जी का सम्मान किया गया l 

चार अध्यक्ष एक साथ कार्यक्रम में हुए शामिल-  ये भी अच्छा संयोग रहा कि पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान , जिला सहकारी कोअपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, एवं कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला व अरपा बेसिन बिकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मंच पर व भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे l

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव नें भूपेश सरकार के कार्यो और योजनाओं की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के विकास की बात कही l मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला को नये भवन के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी l मिडिया से बात करते हुए कहा कि पर्यटन के छेत्र को और भी अधिक विकसित करने, रतनपुर केस पर उचित कर्यवाही , कोटा में ट्रेनों के स्टापेज संबंधि विसतृत चर्चाएं की l एवं कोटा विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम जल्द होने की बात कही l

 जिला सहकारी क्वापरेटिव बैंक के अध्यक्षप्रमोद नायक ने मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला की मांग पर बैंक में भीड़ व परेशानी को देखते हुए किसानों को बैंक से एवं गाँवों में शिविर लगाकर जल्द एटीएम बना कर दिए जाने की घोषणा अपने उद्बोधन में की।जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान नेजिले में हुए विकास कार्यों को बताया और सरकार को किसानों और जनता की हितैसी सरकार बताया और दुबारा राज्य में कांग्रेस सरकार बनानें की बात कही। 

संदीप शुक्ला नें कृषि मंत्री चौबे जी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुराने भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए नये भवन की स्वीकृति दी गई जो विकास की ओर कांग्रेस सरकार उपलब्धि स्पष्ट है सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है एवं भूमिपूजन में पहुंचे अतिथियों का भी आभार व्यक्त किया l

कार्यक्रम में सुरेश सिंह चौहान, अग्रहरि समाज के कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस नेता संतोष गुप्ता,महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष माया मिश्रा , सुभाष अग्रवाल , कुलवंत सिंह, संजू ठाकुर, जयराज सिंह, आशा सिंह,  सोनू मानिकपुरी, लाला निर्मलकर, अश्वनि उद्देश , अमित गुप्ता, कमलू कश्यप, देवेंद्र कौशिक, शैलेष गुप्ता, सतीष जोशी, मोतीलाल पैकरा,मोहित प्रधान, सबलू महराज, कपिल जयसवाल, हैप्पी गुप्ता, कान्हा गुप्ता,अफजल खान, रामशरण चौहान, शरीफ खान, प्रशांत गुप्ता, अशीष मिश्रा, सत्यम सोनी,रवि प्रताप, एवं मंडी सचिव चेतन जयसवाल व कर्मचारी साथ ही कांग्रेस नेता कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page