7news indiaकोटाछत्तीसगढ़धार्मिकबिलासपुररायपुर

सांई बाबा का महापर्व रामनवमी पर हुआ विशाल भंडारा भक्तों ने निकाली साई पालकी

@kuldeep sharma करगीरोड कोटा – रामनवमी के पावन अवसर पर स्थानीय करगी रोड कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 1972 से स्थापित, पंजीकृत 11025 संस्था श्री साई बाबा सेवा आश्रम शिर्डी धाम स्वरूप में 7 बजे ,श्री साई बाबा का दूध और गगां जलो से महाअभिषेक किया गया ,इससे पहले सुबह 5 बजे काकड़ आरती, व् 9 बजे से साई सच्चरित का पररायन सभी साईं भक्तों के द्वारा बाबा की समाधि मंदिर के सामने किया गया तत्पश्चात , भगवान सत्यनारायण जी की कथा व 12 बजे राम का जन्म उत्सव मनाया गया तत्पश्चात 1:00 बजे साईं प्रसाद भंडारे का महाभोग लगा कर, साईं आगमन तक बाबा के भंडारे को हजारों भक्तों को बैठक प्रसाद खिलाया गया ,2 बजे बाबा की महासमाधि पर भक्तों के द्वारा बाबा को साईं महिमन स्तोत्र का पाठ सुनाया गया व साई कथा व् भजनों का गायन शाम 3बजे तक चलता रहेगा शाम,6 बजे सभी साई भक्तो के द्वारा बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा ढोल नगाड़ों व भव्य झांकी के साथ नगर भ्रमण हेतु निकाली गई हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा की पालकी यात्रा में धूमधाम के साथ निकालकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया जगह-जगह फल मीठा शरबत से पालकी का स्वागत किया गया l

इस महापर्व के आयोजन को सफल बनाने के लिए साईं धाम के पुजारी ने एक अपील भक्तों से की है कि यह धाम पर आज भी श्री साईं बाबा की पावन लीला चल रही है ।

आज भी बाबा हर पर्व पर यहां किसी ना किसी रूप में दर्शन को आते हैं और अपने भक्तों की मुराद को पूरी करते हैं मुख्य आकर्षण यहां पर का बाबा की अखंड ज्योति व अखंड धूनी है जो सन 1972 से आज भी निरंतर प्रज्वलित है साथ ही बाबा की पालकी को जो भक्त लेकर जाते हैं अपने कांधे पर उठाते हैं शिर्डी के साईं बाबा शत प्रतिशत उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, बाबा की महासमाधि 80″40″ के निर्माण के लिए सभी साईं भक्तों से अपील है , कि अगर बाबा की भव्य समाधि मंदिर का निर्माण हो जाता है। तो यह सभी भक्तों के लिए अच्छा होगा

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए साई धाम के सभी सदस्य व भक्तों का सहयोग रहा उक्त जानकारी संचालक कैलाश चंद्र गुप्ता ने दी।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page