7news indiaछत्तीसगढ़भारतरायपुर
रायपुर : महतारी वंदन योजना: पात्र हितग्राहियों की अनंतिम सूची जारी
![](https://www.7newsindia.com/wp-content/uploads/2024/02/महतारी-वंदन-योजना_9.jpg)
हितग्राही ऑनलाईन पोर्टल में जान सकेंगे अपने आवेदन की स्थिति
रायपुर, 25 फरवरी 2024
@सुनील शुक्ला रायपुर – महतारी वंदन योजना के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा प्रदान की गई है।
महतारी वंदन योजना की लिस्ट देखने के लिंक पे जाए..
सबसे पहले महतारी वंदन योजना के ऑफिसियल वेबसाईट पर लागिंन करना पड़ेगा। https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ लॉगइन करने के बाद ऐसा डैश्बोर्ड खुलेगा जिसमें से अनंतिम सूची पर क्लिक करना है।
सूची देखने के लिए इस लिंक से डायरेक्ट आप जा सकतें हैं। https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/antrim-suchi
https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status