7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बलौदाबाजारराजनीति

कांग्रेस का कोटा में हुआ रोड शो उमडा़ जन सैलाब ,, अटलमय रहा नगर

मूलभूत सुविधाओं पर लगे ग्रहण को दुरूस्त करना होगी मेरी पहली प्राथमिकता – अटल श्रीवास्तव
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र मिश्रा नें कांग्रेस प्रवेश किया

@कोटा – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के मतदान को अब एक दिन का ही समय बचा है और ऐसे में कांग्रेस पार्टी नें अपना जोर लगा दिया है फतेह करने तैयार है l
बुधवार को कोटा में कांग्रेस पार्टी नें अपनी विशाल रैली निकालते हुए रोड शो किया जिसमें जन सैलाब उमड पडा हजारों की संख्या में लोग इस रैली में शामिल थे पूरा नगर अटलमय रहा l

स्टेशन रोड कांग्रेस कार्यालय से अटल श्रीवास्तव का रोड शो शुरू हुआ जो नाका चौक पर सभा के बाद संपन्न हुआ l रोड शो के दौरान अटल नें लोगो का अभिवादन किया नगरवासीयों नें भी उत्साह पूर्वक स्वीकार किया जो एक नई दिशा की ओर संकेत रहा l

नाका चौक में हुई सभा के बाद कांग्रेस की नीति और योजनाओं से प्रभावित होकर सुरेंद्र मिश्रा नें भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश किया जिनका अटल श्रीवास्तव नें माला पहनाकर स्वागत किया l

वहीं मंगलवार को कांग्रेस नेता विधिराम सिदार और राजेश्वर पांडेय नें भी अपने साथ हुए घटना क्रम को भी प्रेस कांफ्रेस के दौरान विस्तार से बताया l

रैली के बाद अटल श्रीवास्तव नें मिडिया से चर्चा में कहा कि कोटा विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी क्योंकि पिछले 17 साल से यहां के विकास में ग्रहण लगा हुआ l कोटा विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है अपनी मेहनत से एक मतदाता तक पहुंचे है मतदाओं को भी विश्वास है कोटा विधानसभा के कार्यकर्ता जिनके कारण पिछले पंद्रह दिनों से निरंतर हम जनसंपर्क कर रहे पता ही नही चला मतदाताओं में भी खुशी है इस बार हमे जनता का आशिर्वाद जरूर मिलेगा l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें किसानों का कर्जा माफ किया है 3200 में धान खरीदी और गृह लक्ष्मी को 15000 हजार देने का वादा किया और शिक्षा भी फ्री देंगे और भी कई घोषणाएं की है जो असर कर रही है जिनका हमे फायदा मिलेगा l तथा आदिवासी कांग्रेस नेता पर हुए हमले पर कहा कि यह घटना बिल्कुल गलत है बर्दास्त करने योग्य नही है कुछ दिनो का चुनाव है हम चाहते है जो शरणार्थी है वो सकुशल वापस जाएं ऐसा कुछ भी ना हो l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page