7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

प्रथमा पब्लिक स्कूल में प्रोजेक्ट एग्जीबिशन का आयोजन

बच्चों नें प्रस्तुत किए एक से बढकर एक माॅडल
@कोटा – शनिवार को बस स्टैंड स्थित प्रथमा पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी project exhibition का आयोजन किया गया. यह बच्चों के सब्जेक्ट से रिलेटेड एवं डिफरेंट नई टेक्नोलाजी , मेडिशनल, पेड पौधे , डिफरेंट आर्ट, एंड क्राफ्ट विषय पर आधारित थी. प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से एक आधुनिक व स्वदेशी तकनीक पर तैयार मॉडल को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l

इस परियोजना प्रदर्शनी में बच्चों के बनाए मॉडल ने अतिथियों को खूब प्रभावित किया. खासकर प्रमुख परियोजना विषय जो थे-

1. सौर मंडल, चंद्रयान-3, मानव गुर्दे की कार्य प्रणाली, विभिन्न इंद्रियां, जल शोधन प्रणाली, विभिन्न प्रकार की आवास प्रणाली, परिवहन के साधन, औषधीय पौधों के गुण, यातायात प्रणाली, विभिन्न फल और उनके गुण, पानी के स्रोत और उनके अनुप्रयोग, भूमि, खेत, पृथ्वी और मिट्टी के गुण, पौधों के भाग और उपयोग, कला और शिल्प का उपयोग करते हुए विभिन्न दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं के बारे में जागरूकता रहे l

बच्चों नें जिन माॅडलों को बनाया उसके बारें में विस्तृत जानकारी भी दी पेरेंट्स उनके प्रोजेक्ट के बारें उनसे सवाल जवाब भी किये जिसे सहजता से बच्चों ने बतलाया जो उनके आत्मविश्वास को भी प्रदर्शित करता है l

स्कूल प्रबंधन नें बताया कि यह प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चें प्रोजेक्ट के प्रति उत्साहित रहे क्योकिं हर एक छोटी चीज इंम्प्रेस्टेड है जो पेरेंट्स के लिए भी उचित है एवं बच्चों को माॅडल की गहराई से जानकारी मिले तथा बच्चों को प्रेजेंटेशन की विशेषताओं की समझ रहे l

इस प्रदर्शनी की एक विशेषता यह भी रही की नर्सरी के बच्चों नें भी फ्रूट, एनिमल, मास्क प्रोजेक्ट बनाए जो उसके बारे में उन्हे जानने के लिए उपयुक्त है l

प्रथमा पब्लिक स्कूल के बच्चों नें टीचरों की मदद से एक से बढकर माॅडल बनाए थे जो सभी अभिभावकों एवं प्रदर्शनी में आए सभी को काफी पंसद आया l वहीं कार्यक्रम के बाद प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page