कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

Breaking – कोटा रतनपुर मार्ग में चांपी जलाश्य ध्वस्त मार्ग हुआ अवरूध,,, आवाजाही में हो रही दिक्कत ,, लगा जाम

 अभी कुछ देर पहले पुल बैठा सडक दो फाड

कोटा से रतनपुर मार्ग में पडनें वाले चांपी नाले के पुलके बैठ जाने से मार्ग पूरी तरह अवरूध हो गया है पुल के पास सडक दो फाड हो गई है जबकि एडीबी सडक निर्माण के दौरान इस पुल का निर्माण होना था लेकिन इसे नही बनाया गया l

कोटा रतनपुर मुख्य मार्ग चांपी नाले का पुल

बताया जा रहा है कि पुल काफी पुराना हो गया उसके बाद भी इस पर ध्यान नही दिया गया और सडक निर्माण के दौरान भारी अनिमितता बरती गई थी 

आगे विस्तार से ़ं…..