7news indiaकोटाछत्तीसगढ़पेन्ड्रारतनपुरराजनीति

कोटा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप नें विकास के लिए की 20 प्रतिज्ञा 

बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी ने कोटा विधानसभा में स्व. दिलीप सिंह जूदेव के बेटे युवा दबंग नेता प्रबलप्रताप सिंह जूदेव को अपना प्रत्याशी बनाया है प्रबल नें भी कोटा विधानसभा जीतनें का दम भरते हुए कोटा विधानसभा के विकास के लिए प्रतिज्ञा की है l

जिला कार्यसमिति सदस्य बैंकट लाल अग्रवाल व भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के अनुसार हिन्दू कुल तिलक आपका अपना बेटा जनता दलितों और हिंदुत्व की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाला संघर्षशील,लोकप्रिय प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव ने प्रतिज्ञा की है उसमें आपका साथ व सहयोग चाहिए- भाजपा को 17 नवम्बर- दिन शुक्रवार को होने वाले मतदान में कमल निशान पर वोट डाल कर भाजपा प्रत्यासी को जिताये और प्रबल की प्रतिज्ञा को पूरा करने में साथ दें।
प्रबलप्रताप की प्रतिज्ञा -1- आदिवासी समाज और दिलीप सिंह जूदेव के मामा भांजा संबंध का संकल्प और आजीवन निर्वाहन। जनजातीय समाज के जल- जंगल और जमीन को सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा।2-धर्मांतरण के कुचक्र से कोटा बिधानसभा के जनजातीय एवम अन्य समाज की सुरक्षा की प्रतिज्ञा।3-कोटा से रतनपुर मार्ग के पुल निर्माण की प्रतिज्ञा।4-कोरोना काल के बाद रेलगाड़ी के पूर्ववर्ती स्टॉपेज को कोटा बिधानसभा क्षेत्र में अतिशीघ्र बहाल करवाने की प्रतिज्ञा।5-सरगोड़ जैसे गाँव जंहा आजादी के 70 साल बाद भी सड़क,बिजली,पानी, और नेटवर्क नही है, वंहा उन्हें चिन्हित करके एक साल के भीतर सुबिधायें दिलवाने की प्रतिज्ञा।6-कोटा बिधानसभा के गौरेला स्थित गुरुकुल विद्यालय को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलवाकर,खेलकूद में छेत्र के स्थानीय युवाओं को कैरियर बनाने का अवसर प्रदान करने की प्रतिज्ञा।7-गौरेला एवम करगीकला जैसे जनजातीय बहुल क्षेत्र के छात्र छात्राओं के उच्च शिक्षा हेतु शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की प्रतिज्ञा।8-कोटा विकासखंड में कृषि महाविद्यालय खुलवाने के प्रयास की प्रतिज्ञा।9-मरही माता पहुँच मार्ग बनवाना एवम कोटा बिधानसभा स्थित सभी प्रसिद्ध मन्दिरों एवं मठों तक पहुँच मार्ग, बिजली ,पानी, की ब्यवस्था पहुचानें की प्रतिज्ञा।10-सतनामी समाज के लिए गाँव गाँव में समाज के प्रतीक जैत खम्भ स्थापित करवाने की प्रतिज्ञा।11-कोटा बिधानसभा स्थित सभी घोषित पर्यटन स्थल को विकसित करवाने की प्रतिज्ञा।12-गौरेला ओवरब्रिज में स्ट्रीट लाइट लगवाने की तथा करगी बेलगहना में स्ट्रीट लाइट लगवाने की प्रतिज्ञा।13-आमामूडा ब्यापरवर्तन सिंचाई योजना, बरर,रतखंडी, नहर का बिस्तारीकरण कर सल्का,डबरीपारा,पोड़ी, बिल्लीबन्द,नवागांव,चारपारा, और श्रीपारा तक सिंचाई ब्यवस्था पहुचानें की प्रतिज्ञा।14-कोटा बिधानसभा स्थित सभी मार्गों के तत्काल दुरुस्तीकरण, विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण की प्रतिज्ञा।15-कोटा बिधानसभा क्षेत्र में होने वाले बनोपज की अधिकतम मूल्य प्राप्ति हेतु बनोपज प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना हेतु प्रतिज्ञा।16-कोटा बिधानसभा के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में नजूल जमीन पर वर्षों से निवासरत नागरिकों को जमीन का पट्टा दिलवाने हेतु विशेष प्रयास की प्रतिज्ञा।17-कोटा बिधानसभा के सभी तालाबों का दुरस्तीकरण एवं मत्स्य ब्यापार का उचित बाताबरण तैयार करने की प्रतिज्ञा।18-कोटा बिधानसभा स्थित सभी विद्यालयों के शिक्षा के स्तर को सुधारने और विद्यालयों की उपलब्धता की प्रतिज्ञा।19-भूपेश सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के रोके गए अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने की प्रतिज्ञा।20-गांवों के तर्ज पर समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण की प्रतिज्ञा।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page