कोटाछत्तीसगढ़धार्मिकबिलासपुर

कोटा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

25 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा आयोजन

धर्म डेस्क-

करगीरो कोटा – सोमवार को नगर में संगीतमय सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ l कलश यात्रा में बडी़ संख्या में महिलाएं पारंपरिक रूप में सिर पर कलश लेकर उत्साह के साथ शामिल हुई l

कलश यात्रा कथा स्थल से गायत्री मंदिर महाशक्ति चौक चंडी माता चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर भोले शंकर मंदिर होते हुए डाक बंगला चौक से वापस कथा स्थल पहुंची जहां भव्य स्वागत के साथ प्रथम दिवस की कथा प्रारंभ हुई l

सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
25 नवंबर 1 दिसंबर 2024 समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संगीतमय आयोजन होगा जिसका रसपान कर सभी कृष्ण भक्त जीवन को धन्य बनाएंगे l

कथा प्रवक्ता पूज्या शीघ्रता त्रिपाठी जी एवं कथा व्यास आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी जी वृंदावन के मुखारविंद से भक्त कथा का श्रवण करंगें l

संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन वेकंट अग्रवाल के निवास स्थान के पास नगरवासी के सहयोग से हो रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का लाभ उठाएं l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page