
ड्यूटी करने में हो रही है परेशानी दो माह से नही मिला वेतन ..
kuldeep sharma कोटा – विकासखंड के आदिवासी बालक आश्रम कंचनपुर में अधीक्षक राघवेंद्र मानिकपुरी की मनमानी से परेशान
जलवाहक के पद पर पदस्थ राम प्रसाद यादव को ड्यूटी करने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है तो वही दो माह से वेतन भी नही मिला है जिसके कारण उसे परेशानी हो रही है l
अधिक्षक के द्वारा साईन करने के लिए रजिस्टर भी नही दिया जाता l
इस पूरे मामले में जानकारी के लिए कंचनपुर आश्रम के अधीक्षक राघवेंद्र मानिकपुरी को कई बार कॉल किया गया लेकिन उन्होने कॉल ही रिसिव नही किया l
जलवाहक रामप्रसाद नें बताया कि सर खुद सप्ताह में एक बार आते है और मुझे परेशान करते है अटेंडेंस रजिस्टर भी नही देते और तो और गेट में ताला लगवा देते है ड्यूटी का टाईम ही नही बताते दुसरे कर्मचारी को महत्व देते है और मूझे परेशान करते है इनके कार्यप्रणाली से मै क्षुब्ध हो चुका हूं l
वहीं इस आश्रम के एक और जलवाहक पुसाउराम मरकाम की अनिमितता और लापरवाही के चलते अधिक्षक उसे कई बार नोटिस चुके है और बाद में उससे सांठ गांठ कर उच्चअधिकारीयों तक जानकारी नही भेजते है यह भी खेल यहां चलता है
वहीं कोटा में एक अधिक्षक की मनमानी चल रही है जिसकी भी जानकारी मिली है वह भी अपने प्यून को काफी परेशान कर रहा है और कई माह से उसे वेतन से वंचित रखा है…जिसका प्रकाशन अगले अंक में l
आने वाले दिनों में हम कोटा ब्लाक के और भी आश्रम और छात्रावास में चल रही अनिमिताओं की पडताल करेंगे l