
सुशासन तिहार कार्यक्रम में पहुंचे थे ग्रामीण
kuldeep sharma कोटा – जनपद पंचायत के अंतर्गत आनें वाली ग्राम पंचायत नेवसा के ग्रामीण एवं सरपंच उपसरपंच नें सचिव लव कुमार जयसवाल को हटाने सुशासन त्योहार में आवेदन दिया था जिसका शिकायत नं 144 था जिसका निराकरण नही हुआ l
जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र नही बनाने एवं लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों नें सचिव को हटानें आवेदन दिया है l
वहीं सरपंच प्रतिनिधि का कहना था सचिव की कार्यप्रणाली से सभी ग्रामवासी नाखुश है सचिव को हटानें की मांग कर रहे है सीईओ साहब को आवेदन दिया गया है l
सचिव को हटाने आवेदन मिला है
करारोपण अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन देने कहा गया है उसके बाद कार्यवाही की जाएगी – युवराज सिन्हा सीईओ जनपद पंचायत कोटा