छत्तीसगढ़बिलासपुरभारत

भाजपा से स्तीफा दे , कांग्रेस में शामिल हुए नंदकुमार साय,

बीजेपी को बडा झटका

सीएम भूपेश बघेल नें दिलाई पार्टी की सदस्यता

रायपुर –  छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उनके BJP से जाने से छत्तीसगढ़ की राज नितिक सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज है 


छत्तीसगढ बीजेपी में आदिवासी चेहरा नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) ने BJP का दामन छोड़ दिया है. रविवार को BJP में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अब वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस साल मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नंद कुमार साय का कांग्रेस में शामिल होना BJP के लिए तगड़ा झटका है. इसका असर न सिर्फ छत्तीसगढ़ की राजनीति बल्कि मध्य प्रदेश की राजनीति में भी पड़ेगा. 

नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हुए तो सीएम बघेल नें उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई इस दौरान कांग्रेस दफ्तर में मोहन मरकाम भी उपस्थित रहे कांग्रेस को मिलेगा बड़ा फायदा प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व हैं. इनमें से 27 सीटों पर कांग्रेस काबिज है, जबकि सिर्फ 2 सीटें ही BJP की झोली में हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आदिवासी समुदाय को साधने के लिए BJP ने पूरी तैयारियां कर ली थीं. बस्तर में 12 सीटें हैं. यहां का मु्द्दा BJP ने बराबर भुनाया, लेकिन अब BJP की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. दरअसल, बस्तर में हो रहे हिंसा, आदिवासियों के धर्मांतरण और आरक्षण के मुद्दे को BJP ने जमकर उठाया. इसे लेकर कहीं न कहीं साफ हो रहा था कि BJP अपनी पैठ जमाने में सफल हो जाएगी, लेकिन अब पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं