
kuldeep sharma कोटा – जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा महिनों से अनावरण का इंतजार कर रही है l
नगर पंचायत कोटा से टेंडर के माध्यम से लाखों की लागत से अटल जी की प्रतिमा और चबुतरा बन कर कई माह से तैयार है लेकिन अब प्रतिमा अनावरण के इंतजार में है l
अंदरूनी सुत्रों की मानें तो दो मंत्रीयों का पेंच फंसनें से यह देरी हो रही है l वरना कई माह पहले ही अटल जी की प्रतिमा का अनावरण हो चुका होता l अब नेता ये तय नही कर पा रहे है कि किस मंत्री जी के करकमलो से प्रतिमा का अनावरण कराया जाए ?
बहरहाल अब आगे देखना होगा की जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता कब तक मंत्री का नाम फाईनल कर पाते है और इस ओर ध्यान देते हुए प्रतिमा का अनावरण कराते है l क्योकिं नगर के लोग भी कहते रहते है कि जब काम पूरा हो गया तो फिर प्रतिमा का लोकार्पण में भाजपा नेता देरी क्यो कर रहे l