
गुरुदेव अवस्थी पर हुई कार्यवाही
बिलासपुर – फिल्म अभिनेता संजय दत्त के बहुत बडे़ फैन गुरूदेव अवस्थी (चित्तु) को जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया l
सिविल लाईन पुलिस के मुताबिक 29 जुलाई को मध्य नगरी चौक में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन सार्वजनिक स्थान पर मनाते हुए, आम नागरिकों के आवागमन में बाधा पहुँचाने वाले गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चित्तू अवस्थी (उम्र 52 वर्ष) निवासी मध्य नगरी चौक के विरुद्ध धारा 285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया।पृथक्क से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है ।
आपको बताते चले कि गुरूदेव चिट्टू अवस्थी संजय दत्त के बहुत बडे़ फैन है उनकी दिवानगी के चलते वह हर साल संजू बाबा का जन्मदिन बहुत ही उत्साह के साथ धूमधाम से मनाते है l