
पर्यटक सुरक्षा का विशेष ध्यान दे..
kuldeep sharma करगीरोड – इन दिनों घोंघा जलाश्य कोटा डैम अच्छी बारिश से जल्दी भर गया है पूरा डैम लबालब भर हुआ है और उलट चलना डैम का वेस्ट वियर शुरू हो गया है। जो पर्यटकों को लुभा रहा है बडी़ संख्या में लोग कोटा डैम की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठानें परिवार सहित पहुंच रहे है तो वहीं कुछ हुडदंगी भी दोस्तों के साथ पीने खाने मौज मस्ती करने उलट में नहानें पहुंच रहे है l सुरक्षात्मक दृष्टी से कोटा पुलिस सक्रिय हो गई है l
रविवार को पुलिस डैम के आस पास लाउड स्पीकर से मुनादी कर डैम के नजदीक नहीं जाने एवं बच्चों को नदी के पानी से दूर रहने की अपील की है
उसके बाद भी कई मनचले हुडदंगी युवा पुलिस के हत्थे चढ़ गये जिसमें शराब सेवन कर वाहन से स्टंट कर चलाने वाले 16 आरोपियों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है
7 न्यूज इंडिया की अपील – कोटा डैम आने वाले पर्यटक सावधानी जरूर रखे डैम के बहाव के पास ना जाएं और बच्चों को अकेला ना छोडे़ अपने साथ रखे अपनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दे l