रिटायर्ड पोस्टमास्टर कौशिक ने बनाई गणेश जी की प्रतिमा
विघ्नहर्ता की मूर्ति बनाकर किया अपनी कला का प्रदर्शन।
कोटा बिलासपुर – बिलासपुर निवासी रिटायर्ड पोस्टमास्टर रोशन कौशिक जी ने अपने जीवन को कड़े संघर्षों से निखारा है, हमेशा मेहनत और ईमानदारी को महत्व दिया, सुरु से ही कला प्रेमी रहे और अब सेवानीब्रत होने के बाद भगवान गणेश जी की भब्य मूर्ति अपने हाथों से बनाकर गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित कर पूजा अर्चना की और गणेश जन्मोत्सव मनाया साथ ही अपने अंदर छुपे कलाकार की कला का भी शानदार प्रदर्शन किया।