कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारतरायपुर

लापरवाही – तेज रफ्तार हाईवा नें बेजुबां गौवंशों को रौंदा

एक साथ 13 गौवंशो की जान चली गई जो बेहद दुखद है

मेरा दोष सिर्फ इतना था की मै सड़क पर बैठी थी

kuldeep sharma कोटा – बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के बारीडीह गांव एन एच 45 में वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गौवंशों को रौंद दिया जिससे दर्दनाक मौत हो गई है।घटना सोमवार की देर रात बारीडीह के नजदीक स्थित नंदलाल पेट्रोल पंप के निकट घटित हुई है।

तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया। इस दौरान 13 गायों की मौत हो गई। वहीं 4 गौवंश घायल हो गये ह। ग्राम बारीडीह में पेट्रोल पंप के पास बैठे गायों को कुचलते हुए गाड़ी आगे निकल गई। यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।इस मामले में थाना रतनपुर में अज्ञात वाहन चालक और मवेशी मालिक पर एफ.आई.आर दर्ज किया गया हैं l

वाहन चालक आरोपी गिरफ्त से बाहर – बेदर्दी के साथ मवेशियों को कुचलते हए हाईवा आगे निकल गई। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी रोकना उचित नहीं समझा। फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

वहीं पुलिस विभाग भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित ग्रामों के सरपंचों के साथ मिलकर एक कमेटी तैयार कर मवेशियों के गले में रेडियम नेक बेंड लगाया जा रहा हैं मवेशियों को लावारिस छोड़ने वाले पशु मालिकों के विरुद्ध 291 bns के तहत एफ.आई.आर दर्ज करने का प्रावधान है ; ऐसी स्थिति में अब लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा l

लेकिन इस घटना के बाद से एक पुकार निकल रही है मेरा दोष सिर्फ इतना था की मै सड़क पर बैठी थी मेरे मालिक नें मूझे सड़को पर छोड़ दिया जिसके मजबूरी में सडकों पर बैठना पडा़ और आवारा कहलाना पडा़ और दर्दनाक मौत देखनी पडी़ l

सरकार की गौ सुरक्षा के लिए जो भी योजना बनी सभी फ्लाप रही और वर्तमान सरकार की गौ अभ्यारण की योजना का पता नही है तो वहीं कोटा ब्लाक के जोगीपुर में गौवंशो के लिए वृहद स्तर पर सौ एकड से अधिक भूमि पर गौ अभ्यारण बनाए जा रहे थे जिसमें लगभग बीस लाख रूपये खर्च भी हो गये लेकिन वह भी अधर में लटक गया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page