छत्तीसगढ़बिलासपुर

कोटा रेल्वे स्टेशन के पास मालगाडी रोककर बुजाई गई आग

कोटा – जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चक्रधर पुर से पंजाब जा रही मालगाडी के वैगम में कोयला डंप था जिसमें अचानक से आग लगने के कारण करगीरोड रेल्वेस्टेशन के पास लोको पायलट की सूचना पर मालगाडी को रोकवाकर आनन फानन में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया l 

 मालगाडी जिस वैगन में डंप कोयले में लगी आग को बुझानें दमकल की टीम को भरी गर्मी में काफी पसीना बहाना पडा तब जाकर आग पर काबू पाया गया l और फिर निर्धारित स्टेशन रवाना किया गया l

वहीं इस दौरान ओएचई लाईन को भी बंद रखा गया था ताकि किसी प्रकार से दिक्कत का सामना ना करना पडे l