7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

वेलकम फैक्ट्री के अपशिष्ट प्रदार्थ को लेकर जा रही ट्रेक्टर पूरे नगर में फैला रही बदबू 

वेलकम प्रंबधन की लापरवाही फिर हुई उजागर

@कोटा – वेलकम डिस्टरीज प्रा. लिमिटेड छेरकाबांधा के करनामें पिछले दिनों काफी चर्चित रहे जिससे सभी रूबरू है कि कैसे प्रबंधन की मनमानी और लापरवाही रवैय्ये के चलते स्कूली बच्चे शिक्षक किस कदर परेशान थे l
वेलकम प्रबंधन के द्वारा स्कूल के पास सडा़ हुआ अपशिष्ट डाला जा रहा था जिसके कारण पीपरपारा के शासकीय स्कूल के बच्चे उल्टी , चक्कर और स्वास्थगत परेशानी तो झेल ही रहे थे साथ उनकी पढाई भी प्रभावित हो रही थी l साथ ही ग्रामीणों की निस्तारी व जानवरों के लिए वन भूमि में बने तालाब में गंदा पानी बहाने की खबर लगातार प्रकाशित की गई थी जिसको जांच में उच्च अधिकारीयों नें सही पाया था जिसके बाद वेलकम प्रबंधन नें वहां से सडे़ प्रदार्थ को हटा कर सफाई करवाई थी l
वहीं ग्रामीणों नें भी चिमनी के हानिकारक निकलने वाले डस्ट राखड़ व गंदा पानी से मानव जीवन और खेत खलिहानों को हो रहे विपरीत प्रभाव की लिखित शिकायत भी कर चुके है l
बहरहाल इन सब के बाद भी वेलकम प्रबंधन का मनमाना और लापरवाही रवैय्या फिर से सामने आया है छेरकाबांधा वेलकम प्लांट से निकला अपशिष्ट प्रदार्थ को ट्रेक्टर में खुले रूप से कोटा नगर के अंदर से अमने ड्राई होने भेजा जा रहा है जो पूरे नगर के साथ आसपास बदबू फैलाते हुए जा रहा है l इस सडे़ हुए अपशिष्ट की बदबू इतनी भयंकर है कि लोग कुछ देर परेशान हो गये l
जबकि वेलकम फैक्ट्री को इस तरह का सडा़ हुआ अपशिष्ट प्रदार्थ का परिवहन ढक कर कराना चाहिए l व्यवस्थित ढंक से करते हुए लोक स्वास्थ को ध्यान में रखना चाहिए ताकि अपशिष्ट की गंदगी से किसी को परेशानी ना हो l वहीं आटो में स्कूल जा रहे सभी बच्चे नाक को बंद करने मजबूर हो गये l
अब देखना होगा की हर रोज अपशिष्ट प्रदार्थ के होने वाले परिवहन को वेलकम प्रबंधन आगे कितने सुरक्षित तरीके से परिवहन कराता है l
जानकारी के मुताबिक पर्यावरण विभाग से वेलकम डिस्लरीज की शिकायत भी फोटो और विडियो के साथ होने वाली है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page