
सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री होंगे शामिल
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी सक्रिय मोड में आ चुकी है। इसी के तहत कांग्रेस का बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संकल्प शिविर रायपुर के पश्चिम विधानसभा और उत्तर शुरू किया गया। सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर पश्चिम में शंख बजाकर संकल्प शिविर की शुरूआत की। सीएम भूपेश बघेल नें कहा कि कांग्रेस की विचारधारा लोगों को जोड़ने, भाईचारे को बढ़ाने की है, जबकि दूसरी तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं। प्रदेश में हमें सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सरकार बनानी है।
और इसी कडी़ में 29/8/23 मंगलवार को कोटा विधानसभा में कांग्रेस यह संकल्प शिविर का आयोजन मंडी प्रांगण के पास एलबीडी इंटरनेशनल स्कूल मैदान में रखा गया है जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल, प्रेदेश अध्यक्ष दीपक बैज, एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहेगें l
पिछले विधानसभा चुनाव लगभग साढे़ चार साल पहले भी कांग्रेस का कार्यकर्ताओं के साथ शिविर का आयोजन मंडी प्रांगण में ही आयोजित हुआ था उस समय सीएम भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष थे और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव थे जिनके साथ कार्ययकर्ता भी जोश खरोश के साथ शिविर में उपस्थित रहे थे l जहां कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया था l छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनी थी l लेकिन कोटा में विधायक नही बना, इस बार विधानसभा चुनाव के पहले पुन: मंडी प्रंगण के पास कांग्रेस का संकल्प शिविर आयोजित हो रहा है इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के मायने निकाले जा रहे है l तो वहीं कोटा से कांग्रेस का विधायक बनाने पार्टी और कार्यकर्ता पुरजोर कोशिश में है l
बताया जा रहा है संकल्प शिविर में टिकट दावेदारों का बडी़ संख्या में जमावडा़ रहेगा शक्ति प्रदर्शन के साथ टिकट दावेदार सीएम के नजदीक रहेंगें और दमखम के साथ कोटा विजय के लिए सीएम को विश्वस्त करेगें l
