
जय श्रीराम के उद्घोष से युवाओं में भरा जोश भगवामय रहा पूरा नगर
kuldeep sharma कोटा – हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081 के शुभ अवसर पर मंगलवार को सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो महिला-पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर भाग लिया। विशाल शोभायात्रा में सैकड़ों सैकड़ों युवा भगवा पताका लहराते हुए चल रहे थे।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ श्री राम की धुन में श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर चंडी माता चौक नाका चौक तक निकाली गई जहां पर भव्य महा आरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ l
पड़ावपारा राममंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें माताएं बहनें पूरे उत्साह के साथ इस भव्य आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा नगर राममय रहा l
यात्रा में प्रभु श्री राम की दिव्या झांकी श्री राम दरबार एवं हनुमान जी के बाल स्वरूप की दिव्य झांकी भगवे झंडे की लहर के साथ युवाओं में हिंदुत्व की अलख के साथ पूरा नगर भगवामय रहा l