7news indiasportsकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारतरायपुर

फुटबाॅल का समर कैंप का आयोजन कोटा में..

लगातार 3 वर्षों से ट्रेनिंग क्लब चल रहा है इस ट्रेनिंग क्लब के द्वारा आज से 20 दिन का समर कैंप प्रारंभ किया गया

@kuldeep sharma – करगी रोड कोटा के डीकेपी हाई स्कूल में द राइजिंग फुटबॉल ट्रेनिंग क्लब के द्वारा आज दिनांक 5 मई 2024 से लेकर 25 मई 2024 तक का फुटबॉल समर कैंप का उद्घाटन किया गया आपको बताते चले कि कोटा नगर के डीकेपी हाई स्कूल में द राइजिंग फुटबॉल ट्रेनिंग क्लब का संचालन सन 2021 से किया जा रहा है l

इस ट्रेनिंग क्लब में करीब 50 बच्चे रोज सुबह आकर फुटबॉल के गुरु सिख रहे हैं लगातार 3 वर्षों से ट्रेनिंग क्लब चल रहा है इस ट्रेनिंग क्लब के द्वारा आज से पुणे 20 दिन का समर कैंप प्रारंभ किया गया है जिसमें नगर के बच्चे जाकर फुटबॉल के गुरु सीख सकते हैं और अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखार सकते हैं फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिससे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होते ही हैं द राइजिंग फुटबॉल क्लब के संस्थापक सदस्य राजेश साहू सर बी जान सिर भोला साहू सर सुधीर मानिकपुरी दुर्गेश साहू के द्वारा बच्चों रोज सुबह 5:00 से डीपी ग्राउंड में फुटबॉल की ट्रेनिंग के साथ ही योग एक्सरसाइज का भी अभ्यास कराया जाता l

आज के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर के वरिष्ठ नागरिक विष्णु अग्रवाल ने कहा एक समय था जब कोटा फुटबॉल के नाम से बहुत मशहूर था मगर कुछ समय से फुटबॉल के खेल बंद हो चुका था आज उसे फुटबॉल के खेल को पुनः जीवित करने का प्रयास थे राइजिंग फिटनेस क्लब के द्वारा किया जा रहा है यह काफी प्रशंसनिक कार्य है साथ डॉक्टर रंजीत सिंह पवार एवम जय शंकर यादव डीन खेल विभाग डाक्टर सी वी रमन युनिवर्सिटी ने कहा कि खेल से बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास होता है
उद्घाटन अवसर पर कुलमानी साहू अमित अग्रवाल उमेश शंकर नामदेव , लखेरा जी उत्तम प्रजापति, दीपक यादव जी यामिनी जयसवाल ,बालकृष्ण साहू के साथ ही समर कैंप में भाग ले रहे बच्चे उपस्थित थे।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page