
7 न्यूज इंडिया
kuldeep sharma कोटा – सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल कोटा के द्वारा अस्पताल की दयनीय स्थिति एवम टेक्निशियन स्टाफ की लापरवाही के संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा ,को ज्ञापन दिया गया एवम व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु चर्चा की गई ,जिसमे विश्व हिंदू परिषद् प्रखंड अध्यक्ष विनय गुप्ता मंत्री मोहन वैष्णव , गौ सेवा प्रमुख मोहक निर्मलकर , सह गौ सेवा प्रमुख,एवम महाविद्यालय प्रमुख एवम अन्य सदस्य उपस्थिति थे lविनय गुप्ता नें बताया कि दो दिन पूर्व एक पेसेंट के सीनें में दर्द हुआ जिसकी जांच में डाक्टर नें चेकप की बात कही वहीं चेकप करने वाले टेक्निशियन गायब थे इसी तरह रात्री में डाक्टर नदारद रहते है साफ सफाई नही रहती l स्वास्थ केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर हमने एसडीएम को ज्ञापन दिया है l