कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारत

भैंसाझार के जंगलों में रहती है खूबसूरत पक्षीयों की विभिन्न प्रजातियां ,,
बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार नें अपने कैमरे में कैद की यह तस्वीर

Suraj Gupta@बिलासपुर – कोटा ब्लाक के भैंसाझार के जंगलों में इन दिनों विभिन्न प्रजातीयों की पक्षीयों का बसेरा रहता है उन्ही में से एक यह इंडियन पिटठा , भारतीय पिटठा या नवरंगा आप चाहे किसी भी नाम से इसे जानें और बुलाएं ये खुबसुरत पक्षी अपने रंगों और अपनी मीठी आवाज से आपका मन मोह ही लेगा । भैंसाझार के जंगल में इन दिनों इसे नेस्टिंग बनाते देखा जा सकता है ।

बिलासपुर जिले के कोटा के वरिष्ठ पत्रकार और वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर संजीव शुक्ला नें अपने कैमरें में यह तस्वीर ली है l श्री शुक्ला वाईल्ड लाईफ के बहुत ही प्रेमी है वे किसी भी समय पक्षीयों और जानवरों की तस्वीर लेने अपने कैमरे लेकर निकल पडते है उनकी आकर्षक तस्वीरों के कलेक्शन को देख समझा जा सकता है l  आने वाले समय में हम उनके द्वारा खिंची गई तस्वीरों से आपका परिचय कराएंगे ।

Sanjeev Shukla

 आपकों जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी ही खुबसूरत सी अन्य पक्षीयों की तस्वीरें और विडियों उनके पास है फ्यूचर में एक गैलरी के माध्यम से वाईल्ड लाईफ फोटों की प्रदर्शनी की तैयारीयां भी उनकी चल रही है l

आने वाले दिनों में और भी कई पछियों की जानकारी आप तक हम पहुंचाएंगे l