शगुन के मधुर पल लग्नोत्सव के साथ होगा कार्यक्रम
कोटा – कोटेश्वर महादेव की पावन धरा पर कल मंगलवार 18 फरवरी को सर्व समाज के 11 जोडे़ पवित्र बंधन में बंधने जा रहे है l
जिनका विवाह लगन कार्यक्रम शगुन के पलों के साथ धूमधाम से होगा l जिसमें वर वधु के परिवार जनों एवं नगरवासी विशेष रूप से सादर आमंत्रित है l
इस मांगलिक कार्य का बीडा़ समाज सेवी विष्णु अग्रवाल नें उठाया है जो जिनके विशेष योगदान और नगर के प्रबुद्ध जनों के सहयोग सम्पन्न होगा l
