
भाजपा, कांग्रेस और छजकां के बिच होगा जनता का फैसला
पार्टीयों कें प्रत्याशीयों की लिस्ट जारी नही हुई लोगों में कयास जारी
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई और इस बार कांग्रेस 75 पार के टारगेट में है तो वही भाजपा भी अपनी जमीन तलाशने में लगी हुई है l तो भी छजकां अपनी रणनीति बना रही है l

कोटा विधानसभा की रण में सभी प्रत्याशी उतरने को तैयार है लेकिन हरी झंडी किस पार्टी से किसको मिलेगी इसका अभी मंथन चल रहा है कांग्रेस भाजपा दोनों ही पार्टी अपना गुणा भाग लगा रही है तो वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से रेणु जोगी के कोटा से चुनाव लडनें की जानकारी सुत्रों से प्राप्त हो रही है l
डॉ रेणु जोगी कोटा विधानसभा की सीट से एक पुराना चेहरा है उनकी सरलता और सहजता से सभी वाकिफ है इसलिए छजकां एक दावं फिर से खेलकर इसे भुनाना चाहती है l सुत्रों की माने तो उनका प्रचार भी क्षेत्र में शुरू हो गया है l
अब ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के लिए कोटा की रण भूमि में किस तरह से अपना अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है ये दोनों के लिए ही चुनौती भरा है l
और दोनों ही पार्टीयों कें प्रत्याशीयों की लिस्ट जारी नही हुई लोगों में कयास जारी है l