कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

भाजपा कार्यकर्ताओं नें कोटा एसडीएम कार्यालय का किया घेराव 

नगर से शराब भट्टी हटाय जाने, रतनपुर कोटा मार्ग पर चांपी नाला ध्वस्त पुल शिघ्र बनाने, व राम मंदिर से नवागांव पंडरापथरा तक प्रधानमंत्री सडक की जर्जर स्थिति एवं अन्य बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा

करगीरोड कोटा – जन समस्याओं और जनहित के कार्यो की दयनीय स्थिति को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं नें एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए राज्यपाल के नाम कोटा एसडीएम को ज्ञपन सौंपा है
भाजपाईयों ने कहा कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की तानाशाही व वादाखिलाफी रवैय्ये के चलते जनहित के काम में नकामी साबित हो रही सभी इस भ्रष्ट सरकार से परेशान हो गये है l

भाजपा कार्यकर्ताओं नें अपने 10 बिन्दुओं में दिये गये ज्ञापन में कहा कि–

1.कोटा नगर के रहाइसी इलाके मेन रोड में शास. शराब दुकान संचालित है। आए दिन मेन रोड में लड़ाई झगड़ा, गाली गलौच एवं दुर्घटना होते रहता है। महिलाओं का निकलना, छात्राओं का स्कूल के लिए आना जाना मुस्किल होता है अतः शराब दुकान नगर से बाहर किया जाए।- 2 -कोटा से रतनपुर राजमार्ग में काल्हामार के पास मेन रोड का पूल दो माह से टूट गया है, जिससे भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बाधित है। रतनपुर मां महामाया की नगरी है देश भर से श्रद्धालू दर्शन के लिए आते हैं पूल टूटने के कारण भटक रहे हैं। अतः तत्काल राज्य शासन को पूल को मरम्मत कराने का निर्देश देने की कृपा करें।-3 -राम मंदिर चौक कोटा से पंडरापथरा तक 15 कि.मी. प्रधान मंत्री सड़क दो वर्ष पहले बना है जो कि पूरा गड्ढे में तब्दील हो गया है। तत्काल मरम्मत कराने की निर्देश राज्य शासन को देने की कृपा करें।–4 बेलगहना से खोंगसरा तक 20 कि.मी. सडक पैदल चलने लायक भी नहीं है। प्रधान मंत्री सड़क योजना में डामर का पता ही नहीं है। अतः पुरे सडक की नौनिर्माण कराने के लिए शासन को निर्देशित करने की कृपा करें।-5 –महाशक्ति चौक से रेल्वे स्टेशन कोटा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा दो वर्षों से सडक निर्माण स्वीकृत है जिसे तत्काल प्रारंभ किया जाए ।-6 – गौरला पेण्ड्रा नगर पंचायत को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा तीन वर्ष पूर्व नगर पालिका बनाने का घोषणा किया गया था जो आज तक अस्तित्व में नहीं आया। जिसे शीघ्र पुरा किया जाए।-7 – रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र एवं कोटा नगर पंचायत क्षेत्र में आबादी भूमि पर पट्टा देने हेतु शासन द्वारा सर्वे करवाया गया है, आम नागरिकों से शुल्क भी लिया गया है कुछ लोगों को पट्टा देने के पश्चात् पट्टा वितरण बंद कर दिया गया है। अतः बाकी आम नागरिकों को पट्टा दिलवाया जाए।-8 – नगर पंचायत पूर्व में (आज से 50 वर्ष पूर्व) नगर पालिका था जिसे पूर्ववत नगर पालिका घोषित क्रिया जाए।-9 – करगीकला में रीपा के कार्यो में भारी भ्रष्टाचार किया गया है पहली बरसात में ही छप्पर उड़ गया l-10 – एवं उपरोक्त समस्याओं का पहले भी ज्ञापन आवेदन दिया जा चुका लेकिन आज समस्याओं का निराकरण नही हो सका l

कार्यक्रम में मुख्यरूप से अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,रामदेव कुमावत, मोहित लाल जायसवाल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ,महाराज सिंह नायक , प्रदीप कौशिक, मुरारी लाल गुप्ता ,वेंकट लाल अग्रवाल ,सुलेश पांडेय, गायत्री साहू ,उमाशंकर बघेल, बृजलाल राठौर ,राकेश चौबे, नीरज जैन, मुकेश दूबे,मोहन श्रीवास, रामलाल साहू, बबलू कश्यप ,नरेन्द्र बाबा गोस्वामी, राजू सिंह छत्री,जीवन मिश्रा ,निलेश भार्गव , देवकिशन साहू अमन आग्रहरी , सूरज साहू, समेत हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page