कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

कोटा डैम में उलट शुरू ,, लोगों को बेसब्री से रहा इंतजार

सावधानी के साथ करें एन्जॉय

करगीरोड कोटा@ –पर्यटन की दृष्टी से कोटा का वन क्षेत्र घोंघा जलाश्य डैम काफी प्रसिद्ध है परिवार सहित इसका लुफ्त उठाने पहुचे लोग यहां की प्रशंसा करते है यहां जंगलों के बिच डैम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है इसलिए यहां बडीं संख्या में पर्यटक पहुंचते है जिसके कारण यहां छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा ईको टूरिज्म बोट की सुविधा भी शुरू की गई है l

बरसात के मौसम में कोटा डैम का महत्व यहां चलने वाली उलट के कारण बढ जाता है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है वह कोटा डैम का उलट शुरू हो गया है घूमने और नहाने का मजा लेने लोग पहुंचने लगे है l
इस बार कम बारीश हुई लेकिन हाल फिलहाल की बारीश से कोटा डैम भर गया है और उलट शुरू होगा कोटा के लोग तो पहुंचते ही है साथ ही बिलासपुर एवं आसपास से बडी़ संख्या में लोग परिवार सहित डैम में उलट देखने और नहाने का मजा लेते है
डैम में उलट तो शुरू हो गया है लेकिन सावधानियां बरतनें की भी विशेष आवश्यक्ता है खासकर जिनको तैरना ना आता हो व छोटे बच्चे और महिलाओं को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए l
कोटा डैम में पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने की भी विशेष जरूरत है क्योकिं कुछ आसमाजिक तत्वों के कारण परिवार सहित आए लोग को कई प्रकार की दिक्कतें भी होती है शराब खोरी और उपद्रवी लोगों के उपर लगाम कसने की आवश्यक्ता होगी

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page