7news indiaकोटाछत्तीसगढ़धार्मिक

kota: शारदीय नवरात्र की धूम ,,  नगर में भव्यता के साथ विराजी मां जगतजननी

मां नारायणी दुर्गाउत्सव समिति नें चंद्रयान 3 एवं गांधी बाग की मातारानी दुर्गाउत्सव समिति नें ब्लू हैवंस थीम पर सजाया है पंडाल l

जानें कौन सी समिति का कितना वर्ष है

@कोटा – मां भगवती की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि के इस पावन अवसर पर हम आपको पूरे कोटा नगर में दुर्गाउत्सव समिति द्वारा स्थापित की गई देवी प्रतिमा के दर्शन के साथ ही समितियों द्वारा आकर्षक पंडालो एवं थीम के बारें में कुछ पंडालों की जानकारी दे रहे है जो काफी मेहनत के साथ यह भव्य और विशेष प्रस्तुति दी गई है l

1. मां नारायणी दुर्गाउत्सव समिति द्वारा चंद्रयान 3 की थीम पर यह भव्य पंडाल बनाया गया जो काफी आकर्षक लग रहा है और एक खास बात यह भी है कि मां नारायणी का स्वरूप हर वर्ष एक ही जैसा रहता है समिति का यह शानदार 21वां वर्ष है l

2. मां जगत जननी दुर्गाउत्स समिति की एक अलग ही पहचान है स्टेट बैंक के पास स्थित समिति का यह शानदार 34 वां वर्ष है l

3. गांधी बाग की मातारानी दुर्गाउत्सव समिति नें इस वर्ष स्वयं ही पूरा डेकोरेशन किया है इस बार समिति नें ब्लू हैवंस थीम पर यह सजावट की है जो बहुत ही अच्छा लग रहा है चिडियों की आवाज इस पंडाल पर गूंज रही है समिति का यह शानदार 7 वां वर्ष है l

4. मां आदिशक्ति दुर्गाउत्सव समिति बस स्टैंड में वन देवी रूप में विराजी मां की आकर्षक प्रतिमा है समिति का यह शानदार 38 वां वर्ष है l

5. मां महाशक्ति दुर्गाउत्सव समिति का शानदार यह 43 वां वर्ष है l


6. मां शेरोंवाली दुर्गाउत्सव समिति जय स्तंभ नाका चौक समिति का यह शानदार 27 वां वर्ष है l

7. मां शितलेश्वर दुर्गाउत्सव समिति हटरी चौक तिरंगे की थीम पर पंडाल का डेकोरेशन किया गया है समिति का यह शानदार 16 वां वर्ष है l
8. मां कामाख्या दुर्गाउत्सव समिति स्टेशनरोड में आकर्षण पंडाल में विराजी मां समिति का यह शानदार 28 वां वर्ष है l

9. मां अष्टभुजी दुर्गाउत्सव समिति रेस्ट हाउस रोड में गुफा के अंदर विराजी मां अष्टभुजी की मनमोहक प्रतिमा है समिति का यह शानदार 23 वां वर्ष है l

10. मां मनसा देवी वन विभाग फारेस्ट कालोनी में भारत माता थीम पर विराजी हैं माता समिति का यह 53 वां वर्ष है l

11. नवजागृत नवयुवक दुर्गाउत्सव समिति पडावपारा में नौ स्वरूप में विराजी मां एवं राज महल जैसा पंडाल डेकोरेट किया गया है समिति का यह शानदार 42 वां वर्ष है l

12. दिव्य शक्ति दुर्गाउत्सव समिति में मां सुंदर रूप में विराजी है डीकेपी स्कूल के पास समिति का यह शानदार 35 वां वर्ष है l

13. मां शिवशक्ति दुर्गाउत्सव समिति मस्जिदपारा आमापारा गली में समिति का यह लगभग 50वां वर्ष है l

14. मां शितला सतबहनिया दुर्गाउत्सव समिति पुरानी बस्ती समिति का यह शानदार 11वां वर्ष है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page