
समाज सेवी विष्णु अग्रवाल के संकल्प शक्ति से हुआ भव्य आयोजन
करगीरोड कोटा – कोटेश्वर महादेव की पावन धरा कोटा में सर्वसमाज का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 18 फरवरी मंगलवार को थाना ग्राउंड में सम्पन्न हुआ जिसमें कोटा एवं आसपास के क्षेत्र से निर्धन परिवार की बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया गया l इस शानदार आयोजन का यह तीसरा वर्ष है l
नगर में हर्ष का विषय रहा गरीब परिवार से 11 जोडो़ का सर्व समाज सामूहिक विवाह के माध्यम से गायत्री परिवार के विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ जो नगर के समाजसेवी विष्णु अग्रवाल की संकल्प शक्ति और निस्वार्थ सेवा की भावना से यह आयोजन सम्पन्न हुआ l नगर प्रबुद्धजनों एवं विष्णु अग्रवाल के सहयोगीयों नें भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस पुनीत कार्य में सहयोगिता निभाई जिससे यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ l
नवयुगल जोडों को गृहस्थी में उपयोग होने वाले सभी समान दिये गये तथा शादी समारोह की पूरी व्यवस्था की गई थी l
इस आयोजन में अतिथि के रूप में श्री श्री 108 शिवानंद जी महराज सिद्ध बाबा बेलगहना आश्रम एवं पुरोत्तम जी महराज छेरकाबांधा व बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला जिला अध्यक्ष मोहित जयसवाल उपस्थित रहे जिन्होनें इस आयोजन के लिए विष्णु अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और नवयुगल जोडो़ को आशिर्वाद प्रदान किया l इस दौरान बडी़ संख्या में नगरवासी एवं अतिथियों व परिजन उपस्थित रहे l
11 जोडे़ बंधे परिणय सुत्र में – गोपाल मानिकपुरी तिफरा बिलासपुर – पार्वती मानिकपुरी सल्का, दुर्गेश साहू कोटा – सोनिया साहू कोटा, भारत निषाद बेमेतरा – रामेश्वरी निषाद कोटा, बलराम कैवर्त सकरी – राधिका कैंवर्त रतनपुर, देवा प्रसाद तखतपुर – सरोजनी कैंवर्त कपसिया, बसंत कुमार केंदा – संजना विश्वकर्मा केंदा, नितेश्वर विश्वकर्मा अमाली – हेमलता विश्वकर्मा सीपत, शुभमदास बेलगहना – रोशनी मानिकपुरी बहेरामुडा़, अजय कुमार – सपना कुमारी लूफा, राकेश कुमार देवरी – संगीता मोहनभाठा, नारायण प्रसाद – रवीना पाली रतनपुर का विवाह सम्पन्न हुआ l