छत्तीसगढ़पेन्ड्राबिलासपुररायपुर

जब जब माँ भारती पर सात समंदर पार से आक्रमणकारी आये हैं जनजाति योद्धाओ ने उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया हैं, जनजाति हमारे देश के संरक्षक! – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

kuldeep sharma – जिला जीपीएम विकास गौरेला के ग्राम गौर खेड़ा में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री ममता पैकरा, विशिष्ट अतिथि चित्रा शांदिल एवं समस्त आदिवासी समाज के सरपंच, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अशोक सिंह पेंद्रो एवं वरिष्ठ जन शामिल हुए। सर्वप्रथम समाज के युवाओं के द्वारा बाइक रैली का आयोजन गौरेला से किया गया। खोडरी में मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बाइक रैली में शामिल हुए।

“एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान” नारो से गुंजायमान रैली गौरखेड़ा पहुंची। समस्त अतिथियों के द्वारा डोकरी दाई, बूढ़ादेव एवं आदिवासी समाज के समस्त सपूतों का पूजन कार्य संपन्न किया गया। गौरखेड़ा में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का स्वागत एवं वंदन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा आकर्षक एवं रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।

मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपनी ओजस्वी उद्बोधन में आदिवासी समाज के पुरोधाओं को नमन करते हुए उन्हें जन, जंगल एवं जमीन का संरक्षक बताया। आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ही संस्कृति की धरोहर रहा है। अपने पिता श्री दिलीप सिंह जूदेव जी का संस्मरण करते हुए कहा की श्री दिलीप सिंह जूदेव ने आदिवासी जनजातीय समाज के पुनरोत्थान एवं घर वापसी कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक धर्मांतरित लोगो को मूल धारा में वापस शामिल किया। जनतीय कल्याण के लिए गौरवशाली कार्य किया। अध्यक्ष ममता पैकरा ने क्षेत्र के आदिवासी बच्चों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रशिक्षण हेतु विद्यालय की मांग की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जनपद अध्यक्ष दशरथ मार्को एवं आभार प्रदर्शन भंवर सिंह गोवास ने किया।

मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह के द्वारा बच्चों को पुरस्कार स्वरूप ₹5500 की राशि एवं संस्कृत विद्यालय खुलवाने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम में मातादीन भानु, फागुन सिंह धनुहार, भागदुनिया पोर्ते, लालजी अगरिया, फूल सिंह पेंद्रो, उमेंद्र सिंह श्याम (सरपंच खोडरी), कार्तिक सिंह सिदार (प्राचार्य एकलव्य नेवसा), श्रीपाल सिंह सरपंच तराई गांव, बजरंग वाकरे सरपंच पीपरखूंटी, घनश्याम मार्को, गणेश मार्को जनपद सदस्य गौरेला, महेश राठौर, नगर पंचायत गौरेला के उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप यादव, छेदी केसरवानी, दुर्गेश मिश्रा, अभय वर्मा, पीयूष अग्रवाल, सनी अगवानी, जित्तू बंजारे, विक्की केसर्वानी, राशिद खान, राज जैन, राजकुमार दुबे, ओंकार सिंह श्याम, मनोज यादव, किसन चक्रधारी एवं क्षेत्र के आदिवासी समाज जन शामिल हुए।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page