श्री साव नें कहा अद्भूत हैं कोटा के लोग दमाद लेने आता है मै देनें आया हूं l
कार्यक्रम में विधायक की अनदेखी पर कांग्रेसीयों नें नाका चौक पर किया विरोध प्रदर्शन
kuldeep sharma करगीरोड – कोटा नगर पंचायत को आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न विकास कार्यो और सौंदर्यीकरण के लिए 673.43 लाख के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन कर सौगात दी ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा डिप्टी सीएम का गजमाला से स्वागत किया गया और उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी l
वहीं शासन के योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुज्ञा पत्र, राशन कार्ड तथा स्वास्थ्य मितानिनों को गणवेश मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री के द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री से जन्मदिन के अवसर पर भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं ने केक कटवा कर जन्म दिवस भी मनाया l
अपने उद्बोधन में श्री साव नें कहा अद्भूत है कोटा के लोग दमाद लेने आता है मै देनें आया हूं सात करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने आया हूं मेरे ससुराल के लोगों आप सबको प्रणाम करता हूं कोटा के लिए यह एतिहासिक दिन है काफी समय से आग्रह हो रहा था आने का विकास कार्यों के लोकार्पण और कार्यो की स्वीकृति का आवेदन भी आता था
कोटा पुराना शहर है कोटा की साफ सफाई की व्यवस्था को और भी दुरूस्त करने की जरूरत है और ये नगरपंचायत के साथ साथ आप सब की जवाबदारी से ही हो सकता है तथा कोटा तेज गति से आगे बढे सुविधा पूर्ण बने l
विष्णुदेव साय सरकार सांय सांय विकास के कार्य कर रही है l इस अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता बडी़ संख्या में मौजूद रहे l
वहीं स्थानीय विधायक की अनदेखी से कांग्रेसीयों नें नाका चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा l