
kuldeep sharma कोटा – भाजपा नें अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित करते हुए सूची जारी कर दी है कोटा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी के रूप में श्रीमति सरोज दुर्गेश साहू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है l
l श्रीमति सरोज साहू दुर्गेश साहू की धर्मपत्नि है दुर्गेश साहू सेवा भारती के माध्यम से रेल्वे स्टेशन कोटा अस्पताल एवं गनियारी अस्पताल में अपनी टीम के साथ जनसहयोग से भोजन की सेवा प्रदान कर रहे है l
श्रीमति सरोज साहू को अध्यक्ष का टिकट मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ता व उनके समर्थकों नें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया l