
kuldeep sharma कोटा – नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा नें कोटा नगर पंचायत में पूरे पंद्रह वार्डों के लिए अपने वार्ड पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें वार्ड नं 09 प्रिदर्शनीय वार्ड से वेंकट अग्रवाल को अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है l जिससे वार्ड के मतदाताओं में हर्ष नजर आ रहा है l
वहीं वेंकट अग्रवाल की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है l