सुनील शुक्ला रायपुर –आज सुबह दस बजे के करीब रायपुर बिलासपुर रायपुर हाईवे पर धरसींवा सिलतरा के पास पंजाब से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर चढ गई और पलट गई l संतरा किन्नू से ट्रक भरी हुई थी जिसके बाद दुसरी ट्रक मंगाकर पलटी करने की व्यवस्था की गई l