
दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया
लोरमी ब्यूरो – डिंडौरी मध्यप्रदेश से बिलासपुर जा रही कैपिटल बस अनियंत्रित होकर पलट गयी l बस में 25- 30 सवार यात्रियों को निकाला गया और कुछ घायलों को एम्बुलेंस से बिलासपुर भेजा गया l
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम पांच बजे के करीब डिंडौरी से बिलासपुर जा रही बस एटीआर के तिलईडबरा और लमनी के बिच बेंदरा माडा़ के पास अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गयी l प्रत्यक्ष दरशीयों नें लोगों को बस से बाहर निकालने में मदद की और संबंधितों को घटना की सूचना दी l
सूचना मिलते ही एसडीएम नायब तहसीलदार टीआई बीएमओ की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से बिलासपुर भेजा गया जहां उनका उपचार जारी है l बाकी यात्री सकुशल बताए जा रहे है l लोगों ने बस तुरंत उतर कर राहत की सांसे ली l
सिंगल और खराब सड़के की वजह से हो रही दुर्घटनाएं – एटीआर की सडक पूरी तरह से खराब हो चुकी है जगह जगह गढ्ढों से भरी है यह सडक है और सिंगल होने से दुर्घटानाओं की संभावना बनी रहती है
अचानकमार टाईगर रिजर्व के कारण यहां की सडकों की मरम्मत में कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जबकि पेंड्रा अमरकंटक और डिंडौरी मंडला जाने के लिए कोटा शिवताराई होते हुए यह मार्ग खुला हुआ है l
खराब सडकों की स्थिति को बेहतर करने एटीआर प्रबंधन को भी ध्यान देने की अवश्यकता है l
स्थानीय लोगों के अनुसार खराब सडकों की वजह से पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है इसलिए यहां सडकों को सुगम बनाने शासन प्रशासन को जर्जर सडकों की सुध लेनी चाहिए l