छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाबिलासपुरराजनीतिरायपुर

जांजगीर चांपा : कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, सचिन पायलट ने भरी हुंकार, बोले-बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू

19.05.24

जांजगीर चांपा जिले से आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘संविधान बचाओ रैली’ की जोरदार शुरुआत की। दुर्ग और बिलासपुर के कार्यक्रम स्थगित होने के बाद कांग्रेस ने जांजगीर को इस अभियान का केंद्र चुना। रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित सांसद, विधायक और संगठन के तमाम बड़े नेता शामिल हुए।

संविधान बचाओ रैली की शुरुआत जांजगीर के मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान से हुई, जहां सचिन पायलट ने बीजेपी पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत का दुरुपयोग कर संविधान की मूल भावना को तोड़-मरोड़ रही है।

,बल्कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है, उसको बचाने के लिए लोगों के बीच पहुंच कर जागरूक करना है.

सचिन पायलट ने हाल ही में पहलगांव में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए केंद्र सरकार की पाकिस्तान नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खड़ी है।

सचिन पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषित सीजफायर को व्यापारिक दबाव में लिया गया निर्णय बताया और इसे देश की सुरक्षा के खिलाफ बताया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कड़ी नीति को याद करते हुए आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पायलट ने जातिगत जनगणना पर कांग्रेस की पहल का समर्थन किया और केंद्र सरकार द्वारा इस पर सहमति जताने को एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक न्याय को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में उन्होंने जोर देकर कहा कि तीन साल बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया. भूपेश बघेल ने कहा कि प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ कार्रवाई की गई ,राहुल गांधी,सोनिया गांधी के खिलाफ कारवाई की गई.
. बघेल ने कहा कि संविधान को बदलने का काम कर रही है केंद्र सरकार, जिसे रोकने के लिए कांग्रेस ने संघर्ष शुरू कर दिया है. महतारी वंदन के माध्यम से ठगने का काम किया जा रहा है. जहां मजदूरी को 28 हजार रुपए महीना मिलना था उसे रोक कर महिलाओं को एक हजार रुपए महीना दे कर ठग रहे हैं l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page