कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

कोटा बीईओ कार्यालय की एक और बडी लापरवाही आई सामने ?

दो साल से एक शिक्षक की गलत स्कूल में करा दी ज्वाईनिंग ।

अब उठ रहे कई सवाल……सवालों के घेरे में तत्कालिन बीईओ

kuldeep sharma करगीरोड कोटा – कोटा बीईओ के एक से बढ़कर एक कारनामें हर दिन सामने आते रहते हैं । कुछ दिन पहले ही यहां के एक मामले में कोटा बीईओ विजय तांडे को हटा दिया गया था । ताजा मामला भी इन्हीं विजय तांडे के बीईओ रहते हुए किए गए कारनामें से जुड़ा हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सितम्बर 2022 में प्रदेश स्तर पर शिक्षकों का स्थानान्रण हुआ था इसी सूची में बिल्लीबंद के शासकीय पूर्व मा.विद्यालय के शिक्षक शैलेष यादव का स्थानान्तरण शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौराभांठा बिल्हा में हुआ था ।

नियमानुसार शिक्षक शैलेष यादव को धौराभांठा बिल्हा में ज्वाईनिंग देनी थी लेकिन शिक्षक शैलेष यादव ने कोटा के ही धौराभांठा स्कूल में अपनी ज्वाईनिंग दे दी । मजे की बात ये कि कोटा के तत्कालीन बीईओ विजय तांडे ने भी 17.10.2022 को एक पत्र के जरिए शैलेष यादव को बिल्लीबंद से कार्यमुक्त करते हुए धौराभांठा कोटा में पदभार ग्रहण करने का आदेश निकाल दिया जबकि स्थानान्तरण आदेश मंे साफ साफ शिक्षक का स्थानान्तरण बिल्लीबंद कोटा से धौराभांठा बिल्हा में हुआ जाना है ।
बीईओ से निकले इस लापरवाही वाले आदेश के बाद धौराभांठा के प्राचार्य ने शैलेष यादव को ं कार्यभार ग्रहण करा दिया इस दौरान प्राचार्य ने ना तो शिक्षक के स्थानान्तरण की कापी देखी और ना ही उसे आदेश के साथ जमा करने के लिए कहा और तो और धौराभांठा में पद रिक्त ना होते हुए भी उक्त शिक्षक को गलत तरीके से कार्यभार दे दिया गया नतीजा ये हुआ कि पिछले दो साल से उक्त शिक्षक बिल्हा धौराभांठा की जगह कोटा धौराभांठा में कार्य कर रहा है ।

ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि जब उक्त शिक्षक को कोटा के धौराभांठा में कार्यभार दिया गया तो यहां पद रिक्त ना होने के कारण उक्त शिक्षक का वेतन उनके पुराने स्कूल बिल्लीबंद से ही निकलता रहा । सवाल ये उठता है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि जब शिक्षक का स्थानान्तरण बिल्लीबंद से हो चुका था तो वहां से उसे क्यांे वेतन दिया जाता रहा ? क्या बिल्लीबंद के प्रधानपाठक ने इसकी जानकारी बीईओ कोटा को नही दी ? या जानकारी के बाद भी कोटा बीईओ ये लापरवाही करते रहे ? क्या बिल्हा धौराभांठा के प्रधानपाठक ने दो साल तक शिक्षक के कार्य पर उपस्थित ना होने की जानकारी अपने उच्चअधिकारियों को नहीं दी ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौराभांठा कोटा के प्राचार्य ने हाल ही में एक स्पष्टीकरण देते हुए शिक्षक शैेलेष यादव को अपने स्थानान्तरण आदेश की कापी और सर्विस बुक स्कूल मे जमा कराने के लिए कहा है ।
इस घोर लापरवाही के बारे में जब धौराभांठा के प्राचार्य राममिलन भारद्वाज से जानकारी चाही गई तो उनका कहना था – बीईओ से शैलेष यादव को धौराभांठा में पदभार ग्रहण कराने का आदेश आया था जिसके तहत माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक ने उसे पदभार ग्रहण करा दिया और मुझे भी भेजा मैने कई बार मौखिक और लिखित में उक्त शिक्षक को अपना स्थानान्तरण आदेश और सर्विस बुक जमा करने के लिए कहा लेकिन उसने जमा नहीं किया और हर बार यही कहता रहा कि संशोधन के लिए गया है ।

बहरहाल इस मामले में सबसे ज्यादा दोषि कोई है तो वो स्वयं शिक्षक और उसके बाद बीईओ हैं जिन्होंने सब कुछ जानते हुए भी ऐसा फर्जीवाड़ा किया ।

इस पूरे मामले में कोटा बीईओ नरेंद्र मिश्रा का कहना था – ये 2022 का मामला है तत्कालीन बीईओ ने कैसे किया इसकी जानकारी मुझे फिलहाल नही है।

वहीं इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी से बात करने की कोशिश की गई l लेकिन उन्होने फोन रिसिव नही किया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page