7news indiaकोटाछत्तीसगढ़पेन्ड्राबिलासपुररतनपुरराजनीति

प्रबल प्रताप से प्रभावित होकर सैकडों युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश ,, निकाली बाईक रैली

तो वहीं कांग्रेस और जनता कांग्रेस का भी कार्यकर्ता सम्मेलन कोटा में हुआ ,,,, कर्यकर्ताओं को किया गया रिचार्ज

@कोटा विधानसभा– छत्तीसगढ़ के जशपुर राजपरिवार के दबंग नेता रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को भाजपा नें कोटा विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है तब से युवाओं में प्रबल का प्रताप बढता हुआ नजर आ रहा l

हिन्दुत्व की अलख जगाने वाले प्रबल इन दिनों टाईगर जिंदा है के साथ दहाडते हुए युवाओं में जोश भर रहे है जिससे प्रभावित होकर रविवार को कोटा एवं करगी के सैकडों युवाओं नें प्रबल प्रताप के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ले ली है जो भाजपा के लिए सफल संकेत हो सकता है l

बडी संख्या में सदस्यता लेने वाले युवाओं के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता नेता सभी एकजुट होकर चंडी माता चौक से कोटा से मोटरसाइकिल में प्रदर्शन करते हुए जय स्तंभ नाका चौक होते हुए राम मंदिर चौक पडावपारा में स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे विधायक प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव नें युवाओं में जोश भरा दिया कहा किसे से डरने की कोई जरूरत नही आपका भाई प्रबल हमेशा आपके साथ है l
कांग्रेस और जोगी कांग्रेस नें भी रविवार को कोटा में ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक रखी थी इधर दोनों ही पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने जोर शोर से हुंकार भरी है l

कांग्रेस ने राज पैलेस में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें विधायक प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव नें चुनावी संग्राम की हुंकार भरते हुए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया l

वहीं स्थानीय अग्रसेन भवन में जनता कांग्रेस नें भी अपने पूरे कोटा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनिति तैयार की कोटा विधानसभा से रेणु जोगी ही लडेंगी लेकिन पार्टी की तरफ से अभी अधिकारीक घोषणा बची है l जनता कांग्रेस के कार्यक्रम में बहुत से पुराने कार्यकर्ता दिखे वह फिर से रिचार्ज हो गये है l

अब कोटा विधानसभा का संग्राम त्रिकोणीय होने जा रहा इस त्रिकोणीय संघर्ष में किसको कितना फायदा मिलेगा कौन होगा जनता का खास जुडे रहिए हमारे साथ -कोटा का संग्राम में l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page