
kuldeep sharma @कोटा – नवावगांव कोटा में बीती रात चोरों नें धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात नगदी सहित लगभग डेढ़ लाख का माल पार कर दिया l
मिली जानकारी के मुताबिक नवागांव में मेनरोड स्थित दिलिप जयसवाल पिता चिंताराम जयसवाल घर में धावा बोलतो हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है घर में कई कमरों की तलाशी लेते हुए अलमारी तोडकर गहने और नगदी रकम पार कर दी l जिसमें सोने और चांदी के दो तोले जेवर और साठ हजार रूपये नगदी बताया जा रहा है l

बताया जा रहा है घटना की रात दिलिप जायसवाल किसी शादी समारोह में शामिल होने बाहर गये हुए थे घर उनका बेटा बहु थे जो दुसरे तरफ थे जिनको चोरों की भनक तक नही लग पाई l
जानकारी के मुताबिक बगल में धर्मेन्द्र जयसवाल के घर के पिछ लगे सीसी कैमरे को छेडछाड करते हुए चोरों नें उपर कर दिया गया और उसके घर में भी घुसनें का प्रयास किया गया था बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात की घटना पहले भी इनके यहां हो चुकी है l

पुलिस नें डाॅग स्क्वायड की मदद लेते हुए सबूत इक्ठ्ठा करने की कोशिश कर रही है पुलिस को कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना है जिससे चोरों तक पहुंच कर सलाखों के पिछे चोरों भेजा जाएगा कोटा पुलिस के लिए एक प्रकार से चुनौती भी है नवागांव में पहले भी कई बार चोरी की घटना घट चुकी है l

