कोटा ब्लाक में डसनें वाले सांप की चर्चा जोरों पर

जो पेटारे में सांप लिए घूम रहे वो होंगे जल्द बेनकाब
हमें सुत्रों ने बताया कि बेलगहना के आसपास छेत्र में डसनें वाला सांप घूमता रहता है जिसका पता तब चलता है जब किसी की आकस्मिक मौत हो जाती है तभी आचानक से डसने वाले सांप की जानकारी प्राप्त होती है लेकिन वह सांप दिखाई नही देता डस कर फरार हो जाता है । और सभी दलाल मिलकर मुआवजा के नाम पर शासन को लाखों का चूना लगा देते है ।
वह सांप कब कैसे और कहां पर डसा इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग और सेंटिंगबाज को ही पता चलती है l बाकी लोगों को इसकी जानकारी शायद ही होती है ।
सुत्रों नें ये भी बताया कि समय पर सभी पहुंच भी जाते है और स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पीएम की घर पहुंच सेवा भी दे रहे है जहां पीएम के लिए काफी इंतजार करना पडता़ है और समय भी लगता है लेकिन यहां तुरंत हो जाता है l
बहरहाल हम इस पूरे मामले की पडताल कर रहे है और जल्द ही इसमें होगा बडे खुलासे के साथ उन चेहरों को बेनकाब किया जाएगा जो डसनें वाले सांप को अपनें पेटारे में रखे घूम रहे है ।