कोटाबिलासपुरराजनीतिरायपुर

कोटा जनपद के क्षेत्र क्र. 19 से शिक्षित युवा मिलनसार योग्य प्रत्याशी छोटू जयसवाल नें पेश की दावेदारी ,, बने युवाओं की पहली पसंद

क्षेत्र का विकास करना और क्षेत्रवासीयों की समस्या का निराकरण करना ही पहली प्राथमिकता होगी – छोटू जायसवाल

@कोटा – अमाली नवांगांव ,बिल्लीबंद ,डबरीपारा चारापारा श्रीपारा लमेरपारा ढेलुवापारा लमकनीहापारा झोंकापरा कोटा जनपद के क्षेत्र क्रमांक 19 से युवा शिक्षित एवं योग्य जुझारू प्रत्याशी के रूप में छोटू जायसवाल नें अपनी दावेदारी पेश की है l

सहज सरल मिलनसार योग्य युवा प्रत्याशी समाजसेवी के रूप में उभरते छोटू जायसवाल नें अपने क्षेत्र के मतदाताओं से आशिर्वाद प्राप्त कर रहे l वहीं छोटू जयसवाल के चुनाव लडनें की खबर से क्षेत्रवासीयों में खासा उत्साह दिखाई पड रहा है l

आपको बताते चले की अमाली पंचायत के छोटू जायसवाल जनसेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहते है समाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में इनकी पहचान है राशन कार्ड आवास से परेशान लोगों की मदद भी ये जनपद और पंचायत से करते रहते है

छोटू जायसवाल नें कहा कि भाजपा पार्टी नें मूझे अगर सेवा का अवसर दिया तो क्षेत्र क्र. 19 के मेरे मातादाता साथीयों की समस्या का निराकरण करना व क्षेत्र का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी एवं क्षेत्रवासीयों के साथ मै हमेशा खडा रहुंगा l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page