कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

कोटा महिला बाल विकास द्वारा अपात्रों की नियुक्ति के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना

आंगनबाडी़ कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति में हुए फर्जीवाडा़ का लगा है गंभीर आरोप

नायब तहसीलदार नें धरना स्थल पहुंच उचित जांच का दिया आश्वास

kuldeep sharma करगीरोड कोटा –परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास कोटा में आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति पात्र और अपात्र का बडा़ खेल हुआ है पात्रों को दरकिनार करते हुए नियमों की धज्जियां उडाई गई है जिसके विरोध में जनपद सदस्यों नें मोर्चा खोलते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ प्रदर्शन किया l

2024-25 में कोटा में कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होनी थी जिसके लिए विभाग ने आवेदन मंगवाए थे । योग्य लोगों ने अपने आवेदन भी जमा किए लेकिन नियुक्ति के लिए जो लिस्ट जारी हुई उसने बवाल मचा दिया था ।
स्बसे ज्यादा चर्चा में कोंचरा सेक्टर का जरगा आंगनबाड़ी केन्द्र रहा है l

इसी प्रकार 2025-26 की नियुक्ति में कुरूवार में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो पदों के लिए दो उम्मीदवारों ने अपने एसईसीसी नम्बर की जगह दुसरे का एसईसीसी नम्बर दे दिया जिसे विभाग ने बिना जांच परख के ही नियुक्ति पत्र दे दिया ।

इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषीयों पर कार्यवाही करेंं तथा मामले के विरोध में जनपद पंचायत कोटा के जनपद सदस्य अरविंद जयसवाल, नेहा सचिन साहू, धर्मेन्द्र देवांगन, अलीबाबा कश्यप, रामप्रसाद श्रीवास, राघवेंद्र गहवई, मनोज मरावी, रश्मि घनश्याम दिछित, शंकर सोनी, ने मोर्चा खोलते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया l

इस मामले में जनपद सदस्य अरविंद जयसवाल नें कहा – आंगनबाडी़ भर्ती प्रकिया की धज्जियां उडाते हुए अपात्रों की भर्ती की गई है जिसके विरोध में हमने आवेदन दिया लेकिन निराकरण नही हुआ इसलिए हमें धरने प्रदर्शन करना पड़ रहा है l नायब तहसीलदार नें एक सप्ताह में जांच कर कार्यवाही की बात कही है l वहीं ट्रांसफर के बाद भी सुरूचि श्याम मैडम डटी हुई है l

जनपद सदस्य नेहा साहू के प्रतिनिधि सचिन साहू नें कहा की – महिला बाल विकास परियोजना द्वारा अनिमितता की गई है पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बनाया गया है चयन समिति और नियुक्ति करने वालों पर भी कार्यवाही होना चाहिए l नायब तहसीलदार नें धरना स्थल पहुंच हमसे चर्चा की है और जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया है l

वहीं जनपद सदस्य धर्मेंद्र देवांगन का कहना था परियोजना अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है यहां पात्र अपात्र का खेल चल रहा है बात करने दस्तावेज मांगने पर रटा रटाया जवाब दिया जाता है सूचना का अधिकार लगा लो कोर्ट चले जाव ऐसी तनाशाही चल रही है जिसके कारण हमे धरना करना पड़ रहा है l

धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार राकेश सिंह चौहान नें कहा कि नियुक्तियों के संबंध में गडबडी के जो आरोप लगे है उस पर एसडीएम नें जांच के आदेश दे दिये है और एक सप्ताह में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page