
कोटा के वार्ड में कर रहे डोर टू डोर जनसंपर्क
@कोटा – विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार कांग्रेस पार्टी नें आज कोटा में अपने नये कार्यालय का शुभारंभ किया है स्टेशन रोड में लल्लन महराज जी की मिल में जहां कांग्रेस के वरिष्ठजनों के साथ युवा बडी संख्या में उपस्थित रहे l





शनिवार को कोटा अटल मय रहा बडी़ संख्या में युवा जोश में दिखे जो अटल श्रीवास्तव के साथ बाईक रैली से कोट सागर से रेलवे स्टेशन होते हुए डाक बंगला पडाव पारा से नाका चौक होते हुवे महाशक्ति चॉक , चंडी माता चौक होते हुवे कोटा नगर भ्रमण करते हुए कांग्रेस के नये कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठजनों के साथ कार्यालय का शुभारंभ कर उपस्थित सभी लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की l
कोटा नगर के वार्डों में आज शाम से अटल श्रीवास्तव नें वार्ड 14 से डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरूवात की जिसके बाद वार्ड नं 12 होते हुए वार्ड 10 और वार्ड 02 वार्ड 03 में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया l कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को लोगों अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है l जनता में उत्साह दिख रहा है कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल कराने अटल श्रीवास्तव कार्यकर्ताओं के साथ सीधे लोगों से जुड गये है l