रविवार को हुआ शिक्षा सप्ताह का शानदार समापन

कोटा विकासखंड के सभी स्कूलों में देखने को मिला उत्साह
kuldeep sharma कोटा – शासन के निर्देशानुसार व कोटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,बीआरसीसी के कुशल मार्गदर्शन में बड़े उत्साह के साथ पूरे विकासखंड में शिक्षा सप्ताह का शासन के निर्देशानुसार समय सारणी पर दिवसवार कार्यक्रम आयोजित किया गया,प्रथम दिवस सभी स्कूलों में टीएलएम मेला का प्रदर्शन,बच्चों ने अपने पालको के साथ TLM बड़े उत्साह के साथ बनाना सिखा,द्वितीय दिवस खिलौना कॉर्नर को प्राथमिकता देते हुए शालाओं से माताओं को जोड़ने हेतु स्मार्ट माता कार्यक्रम का आयोजन कर पढ़ाई तिहार मनाया गया lतृतीय दिवस विकासखंड के सभी गांव में एक साथ योग,प्राणायाम का आयोजन व स्थानीय खेल को महत्व देते हुए सभी शालाओं में छात्र,पालक और शिक्षकों के बीच स्थानीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन चतुर्थ दिवस सभी स्कूलों में समुदाय से स्थानीय कलाकारों के सहायता से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ कराया गया पंचम दिवस में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा से परिचय,गांव के इतिहास संस्कृति पर रील बनाना सिखना,बड़े बुजुर्गों द्वारा कही गयी कहानियों पर पोड कार्ड बनाने का महत्व सीखना शष्टम दिवस में विकासखंड के सभी स्कूलों में एक साथ वृक्षारोपण व किचन गार्डन का कार्यक्रम संचालित किया गया और आज रविवार को अंतिम दिवस में विद्यांजलि पोर्टल पर सभी स्कूलों का पंजीयन,उल्लास कार्यक्रम में सहयोग हेतु शपथ,साथ ही सभी स्कूलों में समुदाय,जनप्रतिनिधि के सहयोग द्वारा न्योता भोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया l
,आज शिक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी व बीआरसीसी के द्वारा विकासखंड के सभी प्राचार्य,संकुल समन्वयक,प्रधान पाठक,शिक्षक को रुचि और उत्साह से इस सफल शिक्षा सप्ताह के आयोजन में बधाई व आभार व्यक्त किया गया…विस्तार पूर्वक उक्त जानकारी संकुल समन्वयक राजकुमार कोरी ने दी ।