
822 में 611 वोट मिले
कोटा नगर पंचायत चुनाव में कोटा के समान्य वार्ड नं 9 से भाजपा नें वेंकट अग्रवाल को पार्षद का टिकट दिया और वेंकट अग्रवाल नें 611 मत पाकर रिकार्ड जीत हासिल की l
वार्ड नं 09 में टोटल 822 मत पडे़ जिसमें भाजपा के वेंकट अग्रवाल को 611 और कांग्रेस से चंदन साहू को 191 और नोटा में 20 मत पडे़ है l इस प्रकार 420 मतो से वेंकट अग्रवाल नें जीत हासिल की है l
और वार्ड नं 9 के समस्त मतदाता व नगरवासीयों का आभार जताते हुए धन्यवाद ञापित किया l